IAS Interview Question: 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 आएगा बताओ कैसे?

By Ramesh Kumar

Published on:

IAS Interview Question
ADS

IAS Interview Question: यूपीएससी और आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. यूपीएससी की परीक्षा के लिए कैंडिडेट कई सालों तक मेहनत करते हैं और तैयारी करते हैं और कई तो परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन जब इंटरव्यू की बारी आती है तो वह सफल नहीं हो पाते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जाते हैं वह बहुत ही ट्रिकी होते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब-IAS Interview Question

सवाल: अगर आंख को मुंह, मुंह को नाक नाक को कान, और कान को जीभ कहा जाता है तो फिर आप किस से सुनते हैं?
जवाब: जीभ से
सवाल: ऐसा कौन सा देश है जहां मात्र 27 लोग रहते हैं?
जवाब: इंग्लैंड के सफोल समुद्री तट से करीब 10-12 किमी दूर स्थित ‘सीलैंड’ एक ऐसा देश है जहां की जनसंख्या मात्र 27 है. इस देश का क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के बराबर है |
सवाल: वह कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है?
जवाब: हाथी
सवाल: सुई के ऊपर सुई है और जितने बजे हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी हैं। बताओ घड़ी में क्या समय हुआ है?
जवाब: घड़ी में 9 बज कर 50 मिनट टाइम हुआ है जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.
सवाल: 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 आएगा बताओ कैसे?

Leave a Comment