Singrauli News: सिटाडेल गीले कचरे का कर रहा शत प्रतिशत प्रसंस्करण, प्रसंस्करण प्रक्रियाओं के लिए प्रदेश स्तर पर होती रही है प्रशंसा

By Ramesh Kumar

Published on:

Click Now

Singrauli News: नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा थोक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु अधिकृत संस्था सिटाडेल द्वारा शहर से आने वाले गीले कचरे का प्रसंस्करण शत प्रतिशत किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि प्रतिदिन शहर के 45 वार्डों से 10 से 15 टन कचरे का परिवहन किया जाता है जिससे प्रतिमाह 80 से 90 तन खाद बनकर तैयार होती है जिसे किसानों को बेचकर नगर पालिक निगम को आमदनी भी प्राप्त होती है–Singrauli News

सिटाडेल प्रबंधन के प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक घर से कचरा पृथक्करण के साथ परिवहन किया जाए जिसके लिए नागरिकों को प्रेरित करने का कार्य किया जाता रहा है, शहर से परिवहन किए गए गीले कचरे को प्रतिदिन प्रसंस्करण संयंत्र के माध्यम से निष्पादन किया जाता है, गनियारी स्थित प्रसंस्करण इकाई में प्रतिदिन गीले कचरे को प्रोसेस करने की क्षमता के अनुरूप विंडो कम्पोस्टिंग विधि से एरोबिक कम्पोस्टिंग प्रकिया अपनाकर गीले कचरे को 30 से 35 दिनों तक डिकम्पोस्ट करने के लिए रखा जाता है उसके बाद डिकम्पोस्ट होने के बाद कल्चर मिलाकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है जिसके बाद 80 एमएम ट्रामल में भेजकर खाद बनाने की प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जाता है |

जिसे किसानों द्वारा उत्साहपूर्वक खेती में प्रयोग करने के लिए ले जाया जाता है और नगर निगम को इससे राजस्व की प्राप्ति होती है।
शहर के प्रत्येक वार्ड में घर घर कचरा का संग्रहण किया जाना सुनिश्चित हुआ है एवं प्रत्येक नागरिकों से अपील की जाती है कि अपने घर और दुकान से कचरा अलग अलग ही करके वाहन में दें जिससे निष्पादन की प्रकृति सरल बनाई जा सके।

जैविक खाद प्राप्त करने के लिए अनिल सिंह (9685216643) से संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :Birth Certificate Online Apply: घर बैठे बनाएं अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र

Leave a Comment