Anna Hazare: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मतदाताओं से सही उम्मीदवार चुनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश की सत्ता की चाबी गलत हाथों में नहीं जानी चाहिए. अन्ना हजारे ने कहा, ‘आज लोकतंत्र का बड़ा उत्सव है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए और चरित्रवान और ईमानदार व्यक्ति को वोट देना चाहिए क्योंकि देश की चाबी मतदाताओं के हाथ में है, इसलिए यह चाबी देना सही है।’ देश की 96 लोकसभा सीटों पर आज चौथे चरण का मतदान (Vote) हो रहा है—Anna Hazare
अन्ना हजारे ने कहा, ‘साफ-सुथरे उम्मीदवार चुनें. साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं को चुनें, उन लोगों को नहीं जिनका पीछा ईडी कर रही है।” उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर खुलेआम निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने पर अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना करता हूं।’ उसने यह भ्रष्टाचार इसलिए किया क्योंकि उसे शराब की लत थी। अन्ना हजारे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल की आलोचना कर चुके हैं |
इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन का नेतृत्व अन्ना हजारे ने किया था। इस दौरान अन्ना हजारे ने अनशन किया था और उनके साथ अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास भी थे. अन्ना हजारे इस आंदोलन को गैर-राजनीतिक रखना चाहते थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनके कुछ दोस्तों ने एक राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया। इसके बाद से ही अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल अलग हो गए थे. बता दें कि अन्ना हजारे इससे पहले भी शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल चुके हैं….