Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम पर कसा तंज कहां PM Modi एक जिंदा इंसान जिनका डायरेक्ट परमात्मा से कनेक्शन…

By Ramesh Kumar

Published on:

Rahul Gandhi
Click Now

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव-2024 का अंतिम चरण 1 जून को होना है। इसे लेकर सभी पार्टियां शोर मचा रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. नाहन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी एकमात्र जीवित व्यक्ति हैं जिनका भगवान से सीधा संबंध है—Rahul Gandhi

वहीं, राहुल गांधी ने पत्रकारों को चमचा कहा और उन पर कठिन सवाल नहीं पूछने का आरोप लगाया. यह पहला मामला नहीं है जब किसी कांग्रेस नेता ने पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में एक जनसभा में कई पत्रकारों पर पीएम से आसान सवाल पूछने का आरोप लगाया था |

यहां देखे पूरी विडियो-

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आजकल नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू चल रहा है. चार चमचे बैठते हैं और फिर सवाल पूछते हैं. मोदी जी एक बात बताइये आप आम कैसे खाते हैं? आप इसे छीलकर खा लें या चूस लें. राहुल गांधी ने कहा कि देश में मीडिया को मोदी, अडानी और अंबानी चला रहे हैं. मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है |

जिसका सीधा संबंध ईश्वर से है, क्या उसे संविधान की जरूरत

राहुल ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति का सीधा संबंध भगवान से होता है. संविधान की क्या आवश्यकता है? वह सीधी बात कर रहे हैं. मैं थोड़ा डरा हुआ हूं, अनह है तो एटम बॉम है एग है एम पर्स। मोदी जी, आपको क्या लगता है. क्या यह अहसास सुबह, शाम या दिन के 24 घंटे आता है?

अडानी तय करता सेब की कीमतें

राहुल गांधी ने कहा कि सेब के दाम अडानी तय करते हैं. क्या किसी मीडिया ने हिमाचल के किसानों को सेब के कम दाम मिलने की खबर दिखाई? 5 जुलाई से देश के किसानों, मजदूरों और गरीब परिवारों को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे. तब देश की मीडिया कहेगी कि अगर राहुल गांधी देश की जनता को दुखी कर रहे हैं तो मैं ये रकम दोगुनी कर दूंगा |

ये भी पढ़े :JP Nadda: तेजस्वी क्या जानें अपने बाप के कारनामे… जेपी नड्डा का लालू यादव पर जोरदार हमला, पढ़े पूरी खबर

 

Leave a Comment