Singrauli News: लोक सभा निर्वाचन हेतु मतगणना कार्य में संलग्न शासकीय सेवको का मतगणना प्रेक्षक कि उपस्थिति में किया गया रेण्डमाईजेशन

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: सीधी संसदीय क्षेत्र 11 अंतर्गत सिंगरौली जिले में आने वाले विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी, 80 सिंगरौली तथा 81 देवसर के लोकसभा निर्वाचन हेतु मतो की गणना 4 जून को शासकीय पालीटेक्निक कालेज पचौर बैढ़न में संपन्न हांगी। मतगणना हेतु मतगणना कार्य मे संलग्न शासकीय सेवकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन मतगणना प्रेक्षक अराथी आनंद की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में किया गया–Singrauli News

ये भी पढ़े :Lemon: नींबू के छिलके भी आएंगे काम, त्वचा की देखभाल से लेकर इन कामों में करें इस्तेमाल

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डये एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल उपस्थित रहे। रण्डमाईजेशन एनआईसी आधिकारी गौरव के द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े :T20 world cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के नाम पर युवराज सिंह की हंसी, बोले- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए इन 3 टीमों में है असली ‘लड़ाई’

Leave a Comment