Kamal Nath: सोनिया गांधी से मिलने नई दिल्ली पहुंचे कमल नाथ, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन को लेकर कही ये बड़ी बात

By Ramesh Kumar

Published on:

Kamal Nath
Click Now

Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मिलने नई दिल्ली पहुंचे हैं. बैठक से पहले कमलनाथ ने कहा कि बैठक में राजनीति और अन्य विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने एमपी में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के सवाल का भी जवाब दिया है–Kamal Nath

पूर्व सीएम कमल नाथ नई दिल्ली पहुंचे. वह आज कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह राजनीति और अन्य विषयों पर चर्चा करने आये हैं | चुनाव नतीजों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि नतीजे अच्छे हैं और मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिला है. अब मोदी सरकार नहीं बल्कि एनडीए सरकार है. पहले सरकार तो बनने दीजिए |

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में धन और प्रशासन का दुरुपयोग हुआ है. राहुल गांधी के शेयर बाजार घोटाले की जांच के लिए जेपीसी बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि राहुल ने जो कहा वह सच है. आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में चुनाव हारने के बाद कमलनाथ की सोनिया गांधी से यह पहली मुलाकात है…..

ये भी पढ़े :राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ेगा नड्डा को ,शिवराज सिंह को मिलेगी बीजेपी की कमान!

Leave a Comment