CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और यह दिन ऐतिहासिक होने वाला है. उन्होंने कहा कि वह शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे और इस मौके पर प्रधानमंत्री को अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई देते हैं—CM Mohan Yadav
ये भी पढ़े :Petrol Diesel Price: कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज का ताजा भाव
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सीएम ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री 9 तारीख को शपथ लेने जा रहे हैं और जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. कल भारत के इतिहास में एक नया दिन होगा जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए घटक दल के नेता के रूप में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। देश की आजादी के बाद इतने अच्छे बहुमत के साथ शपथ लेने वाले वह पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे। वह भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए प्रयासरत हैं और इस अवसर पर मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’
शपथ ग्रहण समारोह में कई मेहमान शामिल होंगे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने जा रहा है. इस अवसर पर भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे ने भाग लेने के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़े :MP News: बीजेपी ने जीतू पटवारी को कहा ‘हरू पटवारी’, आशीष अग्रवाल बोले- ‘तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए’