rewa news: दो दर्जन लोगों से ढाई करोड़ ठगे,स्कीम बेचकर कियोस्क संचालक ऐंठता था रुपए

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

rewa news : चोरहटा पुलिस की पूछताछ में दो दर्जन पीड़ित आए सामने, आरोपी न्यायालय में पेश

rewa news : रीवा.एक दिन पूर्व ठगी के मामले में गिरतार हुए कियोस्क सेंटर संचालक द्वारा की गई ठगी की रकम करोड़ों में पहुंच गई है। लोगों से स्कीम के नाम पर रुपए लगवाए और कमीशन देकर फुर्सत हो गया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है।

चोरहटा थाने के करहिया में कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले आरोपी सूर्यप्रकाश द्विवेदी निवासी पैपखार थाना रायपुर कर्चुलियान हाल मुकाम गायत्री मंदिर के पास को पुलिस ने गिरतार किया था। आरोपी ने लोगों को अच्छा कमीशन देने का झांसा देकर रुपए ऐंठे थे। उसकी बातों में आकर कई लोगों ने रुपए लगाए।

वह लोगों को निर्धारित कमीशन भी देता था और ठगी के पैसों से ऐश करता था। बाद में जब नया निवेश आना बंद हो गया तो वह लोगों को कमीशन के रुपए भी नहीं दे पा रहा था और दूसरी ओर मूलधन उसका पहले से ही बना हुआ था। आरोपी ने कई लोगों के रुपए ऐंठे और अपना कियोस्क सेंटर बंद कर गायब हो गया।

 

पीड़ित काफी समय तक उसकी तलाश में भटकते रहे, जब वह नहीं मिला तो थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरतार कर लिया जिससे अब ठगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। करीब दो दर्जन से अधिक लोग अभी तक सामने आए हैं जिनसे ठगी के रुपए दो से ढाई करोड़ के बीच पहुंच गई है। उसके शिकार कई अन्य लोग हो सकते हैं, जिनके संबंध में भी पुलिस जानकारियां जुटा रही है।

ये भी पढ़े :विंध्याचल एक्सप्रेस के ब्रेक से निकला धुआं, ट्रेन से कूदे यात्री,29 किलोमीटर तक बिना जांच किए चलाई ट्रेन

ये भी पढ़े : MP NEWS : अब फ्रांसीसी कंपनी ने मांगा मध्यप्रदेश का महुआ, जल्द फाइनल होगी डील

Leave a Comment