सतना न्यूज़ . सतना और मैहर जिले में अतिथि शिक्षक बनने की होड़ शुरू हो गई। यहां 18 जून से नवीन शिक्षण सत्र 2024-25 शुरू हो रहा है। मंत्री, सांसद, विधायक और अफसर कक्षा 1 से लेकर 12वीं के छात्रों का प्रवेशोत्सव कराएंगे। दोनों जिलों में 25 फीसदी से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
इन खाली पदों को भरने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती निकाली है। यह नियक्ति 1 जुलाई से 30 अप्रेल तक होगी। जीएफएमएस पोर्टल के मुताबिक दोनों जिलों में 4120 पद के लिए 40126 दावेदार हैं। मतलब 1 पद के विरुद्ध 10 लोगों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा 1019 पद मझगवां विकासखंड में हैं। सोहावल में सबसे कम 235 पद हैं। हालांकि शहरी क्षेत्र होने के कारण नियुक्ति के लिए यहां मारामारी ज्यादा है। इसी तरह अमरपाटन में 317, मैहर में 827, नागौद में 412, रामनगर में 500, रामपुर बाघेलान में 424 और उचेहरा में 386 पदों पर भर्ती होनी है।
22846 अतिथि शिक्षक सत्यापित
जून के प्रथम सप्ताह से पंजीयन कराने वाले अतिथि शिक्षकों की संया 40 हजार से ज्यादा है। 17 जून की स्थिति में विभिन्न संकुल केंद्रों से 22846 लोगों ने रिकॉर्ड सत्यापित कराया है। आठ विकासखंडों में कार्यरथ अतिथि शिक्षकों की संया 2740 है। 20106 लोग अतिथि शिक्षक के लिए योग्य पाए गए है। अब पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जून हो गई है। ऐसे में संया बढ़ना लाजिमी है।
10 माह का मिलेगा मानदेय
सतना-मैहर जिले में 8 ब्लॉकों के बीच वर्ग-1 में शिक्षकों के पद 977, वर्ग-2 में अध्यापकों के पद 1981, वर्ग-3 में टीचरों के पद 1108 रिक्त है। लोक शिक्षण संचालनायल द्वारा अतिथि शिक्षकों को 10 माह का मानदेय दिया जाएगा। इसमे वर्ग-1 के शिक्षकों को 18 हजार, वर्ग-2 के अध्यापकों को 14 हजार और वर्ग-3 के टीचरों को 10 हजार रुपए देने की व्यवस्था है।
ये भी पढ़े : सिंगरौली न्यूज़ : गल्ला लेकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत