Accident : ललितपुर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्चवारा गांव की है।
बताया गया है कि मिर्चवारा के निकट एक बाइक पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एक मृतक के हाथ पर अमन और दूसरे के हाथ पर सन्दीप लिखा है। अभी दोनों की ही शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।