MP News : रीवा में प्राइवेट स्कूल के चार बच्चों की मौत और 7 अन्य गंभीर

By News Desk

Published on:

MP News : रीवा में प्राइवेट स्कूल के चार बच्चों की मौत और 7 अन्य गंभीर
ADS

MP News : रीवा में भारी बारिश के कारण एक स्कूल से सटे मकान की दीवार गिर गई। जिससे दीवार में दबकर स्कूल के चार बच्चों की मौत हो गई। उसके अलावा दिवार से दबने पर 7 से ज्यादा स्कूली बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए रीवा अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में जिन 4 स्कूली बच्चों की मौत हुई है उनमें से 3 बच्चे एक ही परिवार के हैं।

MP News : निजी स्कूल के चार बच्चों की मौत

गढ़ थाना क्षेत्र के नईगढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल की दीवाल ढहने से चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उस मकान की दीवार तब ढही जब बच्चे स्कूल में थे। उसमें दबकर छोटे-छोटे बच्चों की मौत हो गयी और कई बच्चे घायल हो गये। इस घटना के बाद कलेक्टर, एसपी और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घायल स्कूली छात्रों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

FASTAG KYC की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, ऐसे करें ऑनलाइन केवाईसी

Leave a Comment