Train Diverted : तीसरी रेललाइन कार्य के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, देखे लिस्ट

By News Desk

Published on:

Click Now

Train Diverted : रेलवे अधिकारियों के मुताबिक तीसरी रेलवे लाइन पर काम के दौरान कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26, 30 अगस्त के साथ ही 2, 6, 9 और 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

तीसरी रेलवे लाइन का कार्य पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर किया जाएगा। इन कार्यों के दौरान कुछ ट्रेनों को मूल स्टेशन से डायवर्ट (Train Diverted) किया जाएगा। इस कार्य के दौरान कटनी मुड़वारा स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। इसलिए कटनी और कटनी साउथ स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढे – रिश्तों को झकझोर देने वाली खबर, 13 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटती रही चाची, वीडियो वायरल

Train Diverted : मार्ग परिवर्तित ट्रेन

  1. ट्रेन 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 9 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर अपने गंतव्य तक जायेगी।
  2. ट्रेन 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 8 एवं 10 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहान-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक जायेगी।
  3. ट्रेन 11449-50 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 3 व 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते झांसी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  4. ट्रेन 22167 सिगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 अगस्त एवं 8 सितंबर को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  5. ट्रेन 22168 निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहान-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  6. ट्रेन 22407 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर अपने गंतव्य तक जाएगी।
  7. ट्रेन 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 12 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहान-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य तक पहुंचेगी।
  8. ट्रेन 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 4 एवं 11 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहान-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  9. ट्रेन 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 27 सितंबर को संशोधित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  10. ट्रेन 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26, 30 अगस्त, 2, 6, 9 और 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  11. ट्रेन 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से भोपाल-इटारसी-जबलपुर पहुंचेगी।
  12. ट्रेन 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 26 अगस्त को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  13. ट्रेन 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अगस्त को परिवर्तित मार्ग इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  14. ट्रेन 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  15. ट्रेन 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 8 सितंबर को परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
  16. ट्रेन 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 सितंबर को परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  17. ट्रेन 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 अगस्त से 12 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
  18. ट्रेन 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 एवं 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  19. ट्रेन 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 एवं 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  20. ट्रेन 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त, 2, 9 और 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  21. ट्रेन 12186 रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस 30, 1, 5, 7 एवं 12 अगस्त को परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  22. ट्रेन 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
  23. ट्रेन 11072 वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 25, 26, 30 अगस्त, 3 और 7 सितंबर को अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
  24. ट्रेन 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 सितंबर को परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

Leave a Comment