Mahindra जल्द पेश कर रही इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो एन पिक-अप और थार

By News Desk

Published on:

Mahindra जल्द पेश कर रही इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो एन पिक-अप और थार
Click Now

Mahindra ने पिछले साल स्कॉर्पियो एन-आधारित ग्लोबल पिक-अप और थार.ई कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था। 15 अगस्त, 2023 को आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया, जिसमें कई BE और XUV.e इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्च टाइमलाइन भी शामिल है। यह भी पुष्टि हो चुकी है कि कंपनी की ICE SUVs इलेक्ट्रिक होंगी।

Mahindra की ये कारें बेहद पावरफुल

स्कॉर्पियो ईवी और बोलेरो ईवी में महिंद्रा के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह ही बैटरी पैक और मोटर होगी। इलेक्ट्रिक थार एसयूवी के कॉन्सेप्ट के मुताबिक इसका फ्रंट मोटर 109hp की पावर और 135Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। रियर मोटर 286bhp की पावर और 535Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। यह कार ऑल व्हील ड्राइव क्षमता के साथ आएगी।

Hyundai Alcazar खास फीचर्स के साथ लॉन्च, मात्र इतने में करें बुक

महिंद्रा के P1 प्लेटफॉर्म पर बनी इलेक्ट्रिक कार में 60kWh या 80kWh बैटरी पैक मिल सकता है। पहले की रेंज 325 किमी तक जा सकती है। जबकि बड़े बैटरी पैक की रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर 435 से 450 किमी तक जा सकती है। कंपनी ने आगामी स्कॉर्पियो ईवी और इलेक्ट्रिक बोलेरो के बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Comment