Cyber Crime : ग्वालियर के मुरार सीपी कॉलोनी में रहने वाले छात्र नीतीश शर्मा के साथ 7 लाख 33 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया। उसके बाद होटल को Google मानचित्र और बिटकॉइन ट्रेडिंग पर रेटिंग के साथ धोखा दिया गया। उसके खाते में 1300 रुपए भी जमा हो गए, जिससे उसका लालच बढ़ गया। उसके बाद नौकरियों के बहाने से ठगी की गयी।
Cyber Crime : ठगों ने छात्र से लाखों की धोखाधड़ी
इस घटना में क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम विंग ने एफआईआर दर्ज कर ली है। क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह पवार ने बताया कि नितेश शर्मा को सबसे पहले 8927543777 नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। ये मैसेज ताओसो मल्लाली विनोय नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया। इसके बाद उसने अलग-अलग नौकरी के नाम पर 4 बैंक खातों में 11 बार पैसे जमा कराए।
Corruption News : लेखापाल 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जब उसने रुपये खाते में ट्रांसफर करना चाहा तो उन्होंने ID ब्लाक कर दी। ठगों ने कहा कि गलत करंसी खरीदने की वजह से ID फ्रीज की गई है। ID दोबारा चालू कराने के लिए रुपये देने होंगे। जिन बैंक खातों में ठगी की रकम गई है, वह बैंक खाते अलग-अलग राज्यों के हैं।