MP NEWS ; शनिवार की रात नशेड़ी महिला ने किया हंगामा

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

MP NEWS : इंदौर: शनिवार की रात तीन बजे के लगभग संविद नगर में एक नशेड़ी महिला ने उत्पाद मचाया. महिला लोगों के घरों में जबर घुस रही थी, घर वाले उसे रोक रहे थे. नशेड़ी महिला को जो भी अपने घर में घुसने रोक रहा था, महिला उससे विवाद कर रही थी. लोगों ने फोन लगाकर पुलिस को बुलाया. मगर वह पुलिस के भी बस में नहीं आई.संविद नगर में देररात हंगामा कर रही महिला की शिकायत यहीं रहने वाली विमला खरे ने तिलक नगर थाने फोन लगाकर पुलिस को बुलाया.

पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन वह भी महिला को हाथ लगाने से डर रहे थे. इस दौरान महिला ने कई घरों में घुसने की कोशिश की और कपड़े उतारने की धमकी देकर लोगो को डराने का प्रयास किया. नशे में धुत महिला राह चलते युवाओं की बाइक को रोककर जबरदस्ती उन पर चढ़ने का प्रयास भी कर रही थी. महिला से डर कर वाहन चालक भी इधर उधर भागने लगे. महिला की हरकते बढ़ने पर क्षेत्र की महिलाओं ने उसे हिम्मत दिखाते हुए मोहल्ले के बाहर तक मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Leave a Comment