Singrauli Breaking News: जनरल परेड ने सलामी का निरीक्षण किया

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

जनरल परेड ने सलामी का निरीक्षण किया

Singrauli Breaking News: अतिरिक्त Police अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन पचौर में साप्ताहिक जनरल परेड का निरीक्षण किया। जनरल परेड के दौरान सबसे पहले परेड की सलामी दी गई। इसके बाद प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में थानो से आए वाहनों का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों के बेहतर रख रखाव एवं रन डायरी को दुरूस्त रखने के निर्देश दिया है। पुलिस लाइन में क्वाटर गार्ड निरीक्षण के दौरान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। वहीं Police line की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया है। अतिरिक्त Police अधीक्षक नें Police अधिकारी एवं कर्मचारियों कि समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उसका निराकरण भी किया है। general parade में रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, सुबेदार आशीष तिवारी, Police अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन एवं थाना चौकी क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।

Leave a Comment