गोलीकांड: मुठभेड़ के बाद फरार अपराधी गिरफ्तार
Gwalior: ग्वालियर के झांसी हाईवे पर चार दिन पहले हुए गोलीकांड के बाद फरार अपराधियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शीतला माता हाईवे पर इन्हें पकड़ा गया। अपराधियों से काली स्कॉर्पियो, दो नंबर प्लेट और घटना में इस्तेमाल किए गए चार नट बरामद हुए हैं।
पुलिस अब इन आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लेगी। गोलीकांड की घटना लखनौती खुर्द अडुपुरा में हुई थी। हमलावर बाइक और चार पहिया वाहनों से आए और 20 मिनट तक गोलियाँ चलाते रहे, जबकि पुलिस घटनास्थल पर खाली कारतूस समेटने तक ही सीमित रही। जमीन मालिक ने अपनी जान पर खतरा जताया था।