Sidhi News: रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर वैधानिक कार्यवाही

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर वैधानिक कार्यवाही

Sidhi News: तहसीलदार मझौली दशरथ सिंह(Tehsildar Majhauli Dashrath Singh) ने जानकारी देकर बताया कि 25-26 मार्च की मध्य रात्रि खनिज निरीक्षक के साथ रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही हेतु संयुक्त भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत तिलवारी के ग्राम पोड़ी में रेत का अवैध परिवहन करते पीले रंग की गाड़ी 407 पकड़ी गई। इस दौरान मेड़रा के अभि पाण्डेय उर्फ राम रसीले पाण्डेय एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा अभद्रता करते हुए वाहन को छुड़ाकर मौके से भाग गए। उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Leave a Comment