सोशल मीडिया लव स्टोरी में ट्विस्ट: प्यार निकला 8 बच्चों का बाप
UP के बागपत में सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक चार साल पुरानी दोस्ती तब एक ड्रामा में बदल गई जब महिला अपने ऑनलाइन प्रेमी से मिलने पहुंची। मेरठ निवासी महिला को रटौल के एक व्यक्ति से प्यार हुआ, लेकिन जब वो उसके घर पहुंची तो सच सामने आया—वो व्यक्ति शादीशुदा और आठ बच्चों का पिता निकला!
बड़ी तस्वीर
चार साल की फोन पर बातचीत और मोहब्बत के बाद जब हकीकत सामने आई, तो महिला पुलिस चौकी जा पहुंची। रटौल चौकी प्रभारी ने महिला को समझाकर वापस भेजा।
सोशल मीडिया रिश्तों को जोड़ने का जरिया जरूर बन गया है, लेकिन इसके खतरे भी हैं। पहचान और हकीकत की पड़ताल किए बिना भावनाओं में बहना—खासकर ऑनलाइन रिश्तों में—कभी-कभी दिल ही नहीं, भरोसा भी तोड़ देता है।