Singrauli News: जिला शिक्षा अधिकारी का एक्शन, सिंगरौली के 78 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द

By Awanish Tiwari

Published on:

जिला शिक्षा अधिकारी का एक्शन, सिंगरौली के 78 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द

Singrauli News: जिले में संचालित 78 निजी स्कूलों ने इस बार 31 मार्च 2025 तक मान्यता के लिए आवेदन नही किया। जिसके चलते इन विद्यालयों की कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार देवसर, चितरंगी और बैढ़न ब्लॉक के 78 विद्यालय की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया।

अब चितरंगी ब्लॉक में 17, देवसर में 28 और बैढ़न में 32 विद्यालयों की मान्यता समाप्त करते हुये अभिभावको को सूचित किया गया है कि इन विद्यालयों में अपने बच्चों का नामाकंन व प्रवेश न करायें। साथ ही विद्यालयों के संचालको को भी स्कूल के संचालन नही करने की निर्देश दिये हैं। निर्देश नही मानने पर संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment