Sarai News: सरई महाविद्यालय में वाटर कूलर मशीन ख़राब ,पीने के पानी की किल्लत

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सरई महाविद्यालय में वाटर कूलर मशीन ख़राब ,पीने के पानी की किल्लत

Sarai News: गर्मी की वजह से पीने के लिए ठण्डे पानी की मांग बढ़ गई है। कॉलेजों में भी विद्यार्थियों की भीड़ में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है, लेकिन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए लगी वाटर कूलर मशीन कई महीनों से खराब पड़ी है। लिहाजा छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय में आने वालों को शीतल पेयजल नही मिल पा रहा। सभी परेशान हैं।

बताया जा रहा है कि वाटर कूलर जब लगवाया गया था, कुछ दिन तो वह ठीक चला, लेकिन चन्द दिनों में ही रख-रखाव के अभाव में ठप्प हो गया। छात्राओं को शीतल पेयजल के लिए बाहर जाना पड़ता है। छात्रों ने वाटर कूलर खराब होने की शिकायत प्राचार्य से की। लेकिन अभी तक वाटर कूलर ठीक नही हुआ। छात्रों ने इस ओर जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नया वाटर कूलर लगवाने की मांग की है।

Leave a Comment