मुख्यालय बैढ़न स्थित बस स्टैंड पास सब्जी मंडी ,चौपाटी और मल्हार पार्क जाने वाले रास्ते में आए दिन जाम की समस्या रहती है।
SINGRAULI MP : जिला मुख्यालय (District Headquarters) बैढ़न के मल्हार पार्क (Malhar Park) ,चौपाटी और सब्जी मंडी (vegetable market) क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों (encroachers) के खिलाफ (Against) नगर निगम ने सख्त कार्रवाई (strict action) शुरू कर दी है। सब्जी मंडी मुख्य मार्ग, शारदा लॉज (Sharda Lodge) और बस स्टैंड (bus stand) मुख्य द्वार के सामने आए दिन जाम (Jam) लग रहा था, जिससे आमजन को भारी परेशानी (great trouble) हो रही थी।
इस स्थिति (Situation) को देखते हुए नगर निगम (Municipal council) ने एक विशेष टीम गठित कर अतिक्रमणकारियों (encroachers) को समझाइश दी और सख्त चेतावनी (strict warning) दी कि वे स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा (encroachment removed) लें, अन्यथा निगम अमला कार्रवाई कर सामान जब्त कर जुर्माना वसूलेगा (will charge a fine) । वैश्य ने बताया कि अतिक्रमण हटाने (removal of encroachment) की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और संबंधित क्षेत्र (related areas) में मुनादी कराकर लोगों को सूचित (informed) कर दिया गया है। निगम की इस कार्रवाई से आमजन को जाम की समस्या (Problem) से राहत मिलने की उम्मीद (Hope) है।






