आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलते दो सटोरिए पकड़ाए
jabaalpur News: गोरखपुर पुलिस ने छोटी लाईन फाटक के पास दबिश देते हुए आईपीएल क्रिकेट का सट्टा(IPL Cricket Betting) खेलते हुये 2 सटोरिये गिरफ्तार किए जिनके कब्जे से नगदी 7700 रूपये, 2 मोबाईल जप्त किए गए।
थाना प्रभारी नितिन कमल(Police station incharge Nitin Kamal) ने बताया कि छोटी लाईन फाटक के पास मोबाईल आईडी(mobile id) के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट में अवैध लाभ अर्जित करने के लिये हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट का सट्टा खेल रहे प्रवीण बिरहा 33 वर्ष निवासी लालमाटी द्वारका नगर झण्डा चौक एवं जय कुमार केशवानी पिता भागचंद केशवानी 27 साल निवासी राजुल टाउनसिप बिलहरी थाना गोराबाजार को पकड़ा गया जो आईपीएल टीम केकेआर और पंजाब के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगा रहे थे।







