Singrauli News: भविष्य की पीढ़ी को जलसंकट से बचाने हमें आज से ही करना होगा संरक्षण: विधायक

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

भविष्य की पीढ़ी को जलसंकट से बचाने हमें आज से ही करना होगा संरक्षण: विधायक

Singrauli News: जल है तो कल है कि अवधारणा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(State Chief Minister Dr. Mohan Yadav) द्वारा जन जन को जागरूक करने और जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया गया है।

ग्राम पंचायत बसौड़ा(Gram Panchayat Basoda) में बड़ी नाले पर 325 बोरीयों का बोरी बंधान कार्यक्रम जिला प्रशासन(district administration) एवं मप्र जन अभियान परिषद् और ग्रामीण जन के सहयोग से किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह, ग्राम पंचायत बसौड़ा के सरपंच सुभाऊ देवी,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा रहे। Singrauli MLA द्वारा उपस्थित जनों को जल संरक्षण की महत्वत्ता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत(District Panchayat) के एस डी ओ विनोद शाह, जनपद पंचायत के पी सी ओ विजय कुमार जैसल,ग्राम पंचायत बसौड़ा के सचिव शैलेन्द्र सिंह, नवांकुर संस्था नर्मदा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रीता गुर्जर, कार्यक्रम समन्वयक रमेश कुमार गुर्जर, नवांकुर संस्था पिछड़ा वर्ग विश्वकर्मा समाज कल्याण संगठन समिति से कार्यक्रम समन्वयक जग प्रसाद विश्वकर्मा, परामर्श दाता अभिषेक कुमार उपाध्याय, रोजगार सहायक रमेश प्रसाद कुशवाहा, गांव के समाजसेवी अनिल कुमार प्रजापति, आशिष प्रजापति एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment