धधक रहे जंगल और स्वाह हो रही वन संपदा
Singrauli News: अप्रेल माह के पहले सप्ताह से शुरू हुई आगजनी की घटनाएं अभी जारी हैं। हर दूसरे दिन वन संपदा जलकर राख हो रही है। इसके बाद भी अफसरों की नींद नहीं टूट रही है। पहले चितरंगी के चितावल के जंगल में आग लगी। फिर उसके बाद माड़ा रेंज के मकरोहर जंगल और अब गोभ व ढोंगा के जंगल आगजनी की घटना में स्वाहा हो रहे हैं। इसके अलावा बरगवां, देवसर, सरई व चितरंगी के जंगलों में भी आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। छोटी-बड़ी आगजनी की घटनाओं को विभाग के अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं। एक ओर जहां अधिकारी जंगलों को संरक्षित व सुरक्षित करने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वन संपदा धधक रही है। जिससे वन विभाग को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।
हाल ही में हुई आगजनी की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन अमले के पास कोई इंतजाम नहीं है। इस बार चितरंगी के चितावल कला व वैढऩ के गोभा के अलावा, जियावन, सरई, माड़ा के जंगलों में हुई आगजनी की घटनाओं से वन्य प्राणी भी संकट में आ गए हैं। इस दौरान वन्य प्राणियों का डेरा रिहायसी इलाकों में हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों की रात दहशत के साये में गुजर रही है।