दमदार बैटरी और शानदार लुक के साथ पाए रेडमी का नाय फ़ोन, जो धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में बनी पहली पसंद
Redmi Turbo 4 Pro: अगर आप भी i phone की जैसे दिखने वाली शानदार फ़ोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए खुसखबरी की बात है क्योकि रेडमी ने एक नया शानदार फ़ोन लोंच किया है जो ग्राहकों काफी ज्यादा पसंद आ रही है जिससे लाखो भारतीयों ने इस मोबाइल को खरीदने के बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन अब उनका इंतजार हुआ समाप्त, क्योकि यह भारतीय मार्केट में लोंच होते ही इस मोबाइल को खरीदने के लिए मार्केट में लुट मच गई है इस फ़ोन में दमदार कैमरा व शानदार बैटरी के साथ यह मोबाइल बनी ग्राहकों की पहली पसंद, हर कोई चाहता है की कम पैसे में ज्यादा फीचर्स के साथ मोबाइल खरीदना, लेकिन अब उनके सपने पर खरा उतरा है रेडमी का नया फ़ोन इस फ़ोन में नए नए फीचर्स शामिल किये गए है जो काफी लाजवाब है
Redmi Turbo 4 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2199 (लगभग 25,700 रुपये) है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (35,100 रुपये) है। स्मार्टफोन को काले, हरे और सफेद रंग में खरीदा जा सकता है।
Redmi Turbo 4 Pro price of
12GB रैम + 256GB CNY 2199 (लगभग 25,700 रुपये)
12GB रैम + 512GB CNY 2299 (लगभग Rs 29,300)
16GB रैम + 512GB CNY 2499 (लगभग 31,600 रुपये)
16GB रैम + 1TB CNY 2699 (लगभग Rs. 35,100)
redmi turbo 4 के फीचर्स
रेडमी फोन 6.83 इंच के OLED display के साथ आता है। फोन Display resolution 1.5K है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर पर चलता है, जो 16GB LPDDR5X रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है।
Xiaomi Redmi फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें iPhone 16 की तरह वर्टिकली अलाइन्ड डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है।
रेडमी फोन 7,550mAh की बड़ी बैटरी(Redmi phone with big 7,550mAh battery) के साथ आता है। यह 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग(22.5W reverse charging) प्रदान करता है। फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित HyperOS के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP66, IP68 और IP69 वॉटर और डस्ट रेटिंग फीचर मिलते हैं।