सद्भावना मैच में जिला प्रशासन की टीम विजेता
Singrauli News: राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम(Rajmata Choonkumari Stadium) में स्वतंत्र समाज सेवा समिति और जिला प्रशासन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए।
जवाब में स्वतंत्र समाज सेवा समिति टीम ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर सिर्फ 108 रनों पर सिमट गई। उक्त सद्भावना मैच की खासियत ये रही कि महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण को सार्थक करते हुए दोनों टीम में महिला खिलाडिय़ों को भी नेतृत्व का अवसर मिला। जिसमें स्वतंत्र समाज सेवा समिति टीम की ओर से सीए मनोरमा शाहवाल ने कप्तानी का जिमा संभाला और जिला प्रशासन टीम की ओर से एडवोकेट रैना ने उपकप्तान की भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच विपिन द्विवेदी, बेस्ट बॉलर आशीष शाहवाल, बेस्ट बैट्समैन अखिलेश, बेस्ट फील्डर सीए मनोरमा शाहवाल को समानित किया गया।