अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ कर रही है

By News Desk

Published on:

ADS

अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ कर रही है

इंदौर:    पलासिया थाना क्षेत्र में हुए एक अपहरण (kidnapping)  मामले में फरार मुख्य आरोपी  (accused) अभिषेक वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested)  कर लिया है। अभिषेक ने इससे पहले एक दुकान में काम करने वाले युवक का अपहरण (accused)  किया था।

 

इस मामले में दो अन्य आरोपियों (accused)  को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक वर्मा को हिरासत (custody)  में ले लिया गया है और उससे मामले की पूरी जाँच और युवक की सुरक्षा के बारे में पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरी गुत्थी सुलझा ली जाएगी और बाकी आरोपियों (the accused) की पहचान कर ली जाएगी।

Leave a Comment