singrauli news : बैढ़न अंचल में सावन, भादौ-मास की तरह हुई तेज बारिश

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news। जिले में मौसम (Season) ने जिस तरह से पिछले पॉच दिनों से करवट बदला है, दो दिनों से ऐसा लग रहा है जैसे सावन, भादौ-मास की तरह बैशाख महीने में बादल आसमान में मढ़रा रहे हैं और आज शाम के वक्त करीब 45 मिनट तक तेज बारिश ने जन-जीवन प्रभावित कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले पॉच दिनों से मानसून ने करवट बदला हुआ है। जिसके चलते मांगलिक कार्यो में बारिश खलल डाल रही है। आज दिन मंगलवार (Tuesday) की दोपहर से ही आसमान में धूंध की तरह बादल मढ़रा रहे थे और शाम होते-होते बैढ़न समेत देवसर, माड़ा, सरई, मोरवा इलाके में बारिश शुरू हो गई। वही बारिश थमने के बाद चने के आकार के बराबर कई जगह ओले भी गिरे हैं। इसके बाद फिर से देर शाम मौसम बदला और बूंदाबांदी शुरू हो गया। मौसम के अचानक करवट बदलने से सुहाना हो गया है और गर्मी से राहत मिली है। इधर बिजली भी आज दगा दे रही थी।

Leave a Comment