ICSE Board ISC 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं, राजगढ़ के कई परीक्षार्थियों ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ICSE ISC Result 2025: हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम जारी होने शुरू हो गए हैं। आईसीएसई बोर्ड आईएससी (ICSE ISC results 2025) पंजीकृत स्कूलों के परिणाम आ गए हैं। राजगढ़ के राजेश्वर कॉन्वेंट और ब्यावरा के प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
10वीं में 94.5% और ब्यावरा स्थित प्रोग्रेसिव हाइट्स की कोमल साहू ने टॉप किया है। वही हायर सेकेंडरी में गणित संकाय के रूद्र प्रताप सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों स्कूलों के परीक्षार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 10 में राजगढ़ के प्रीतम सिसोदिया ने स्कूल में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
प्रोग्रेसिव हाइट्स बियावारा ने दसवीं कक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया
इस विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसमी की कोमल पिता रवि कुमार साहू 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में अव्वल, अनुष्का पिता अखिलेश अग्रवाल 94 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और अथर्व पिता सचिन अग्रवाल 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विरल के पिता अजय गुप्ता 93.6% के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि अविका के पिता विमलेश गुप्ता 92.02% के साथ पांचवें स्थान पर हैं। परीक्षार्थियों ने जिले में शीर्ष पांच में शामिल होने की पिछले वर्ष की परंपरा को जारी रखा है
कई छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों में 99 और 100 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा कुल 35 अभ्यर्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राजेश्वर कॉन्वेंट राजगढ़ की 12वीं कक्षा में टॉपर
आईसीएसई राजेश्वर कॉन्वेंट कक्षा 12 में गणित संकाय में रूद्र प्रताप सिंह ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अवनि खरे ने 92.5 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, मुर्सलीन अहमद खान ने 91.75 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान संकाय में अर्पिता डांगी ने 93.50 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, जैनब बोहरा ने 91.75 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा भावी देवलिया ने 89.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है
कक्षा दसवीं में प्रीतम सिसोदिया ने 91.40 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंशिका सिंधी ने 91 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, खुशी सोनी ने 89.20 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य फादर ऑगस्टीन, प्रचारक सिस्टर रोसमीन और समस्त शिक्षण स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
MP NEWS : मप्र में पुलिस अफसरों की कमी,साल के अंत तक और बढ़ेगा दबाव