SIDHI NEWS : सभी डॉक्टर समय पर पहुंचे अस्पताल

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सभी डॉक्टर समय पर पहुंचे अस्पताल

सीधी: सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता मेें जिला रोगी कल्याण समिति की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई।जिसमें जायसवाल ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।

मरीजोेें को निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध करायें। प्रभारी मंत्री ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने 108 एम्बुलेंस सुविधा तथा जननी वाहनों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि इन सेवाओं के संचालन में कड़ी निगरानी रखें। शिकायतों की जांच कर लापरवाही पाए जाने पर संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करें।

 

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से संकट में एयर इंडिया: 591 मिलियन डॉलर के संभावित घाटे से निपटने सब्सिडी मॉडल की मांग

Leave a Comment