Singrauli news – अलग-अलग जगहो से 100 ली देशी / महुआ शराब के साथ 01 स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

अलग-अलग जगहो से 100 ली देशी / महुआ शराब के साथ 01 स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार

सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी पुलिस ने अलग अलग जगहों से १०० लीटर देशी/महुआ शराब के साथ एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अवैध शराब विकी करने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु 03 टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना हुए जिनमें संग्राम सिंह पिता ललोहर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी एनपीसीसी कालोनी सेक्टर 04 जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (भ0प्र0) (2) रिन्की केवट पति गोविन्द केवट उम्र 30 वर्ष निवासी गोलाई बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (3) श्यामकली गुप्ता पति सोनू गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी गोलाई बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (4) चन्दन स्वीपर पिता भोलाराम स्वीपर उम्र 34 वर्ष निवासी चर्च बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (5) श्रीमती अशोक देवी पति बुद्धीसेन कोल उम्र 34 वर्ष निवासी गोलाई बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (6) श्रीमती सपना केवट पति आशीष केवट उम्र 40 वर्ष निवासी गोलाई बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (7) श्रीमती गीता सिंह पति दीपू सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोलाई बस्ती वार्ड नं-18 जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (8) हरी यादव पिता जौहर यादव उम्र 65 वर्ष निवासी बस पड़ाव जयंत जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (9) सूरज वर्मा पिता मोहन वर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी बस पड़ाव जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) (10) श्रीसती पूजा सोनी पति राधे सोनी उम्र-30 वर्ष निवासी बैगा बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) के कब्जे से विभिन्न स्थानो से देशी एवं महुआ शराब कुल 100 ली0 जप्त की गई है।

इसी प्रकार कार्यवाही के दौरान सूचना मिली कि एक स्थायी वारंटी सूर्य प्रकाश जयसवाल उर्फ सूर्या पिता जगन्नाथ सा0 कचुआलाल थाना माडा जिला सिंगरौली म0प्र0 हाल शंकर मार्केट जयंत जो वर्ष 2023 से फरार है, जिसका माननीय से प्र0क0-2019/2023 धारा 294,323,34 भादवि का स्थायी वारंट जारी किया गया है, जिसकी पता तलास हेतु शंकर मार्केट जयंत पहुंचे जो घर में उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामविहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, राजेश द्विवेदी, उत्तम सिंह, रवि गोस्वामी, प्र0आर कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा, आर0 महेश पटेल, प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment