ट्रेन से कटकर युवक की गई जान
सिंगरौली: सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात मोरवा स्थित सीईटीआई समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं की युवक की मौत देर रात गुजरी किसी ट्रेन से कटकर हुई है। सूचना मिलने पर मोरवा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे शवगृह में रखवा दिया है।
रेलवे ने फर्जी डिस्काउंट सर्टिफिकेट पर शैक्षणिक टूर का मामला पकड़ा, एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
वहीं मालमे की जाँच में जुट गई है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक आसपास के ही किसी गांव का होगा। इस संदर्भ में मोरवा पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी व्यक्ति की पहचान है तो वह मोरवा थाने में इसकी सूचना दे।