अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ इंदौर पहुँचा

By News Desk

Published on:

ADS

अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ इंदौर पहुँचा

इंदौर:  अरुणाचल प्रदेश में सैन्य अभ्यास  (military exercises) के दौरान शहीद  (Martyr) हुए देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम सांवरसी निवासी जवान संजय मीणा का पार्थिव शरीर आज राजकीय सम्मान  (state honor) के साथ इंदौर हवाई अड्डे  (Indore Airport) पर लाया गया। कुछ दिन पहले ही वे अपनी यूनिट  (your unit) के साथ सैन्य अभ्यास के लिए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  गए थे। चार दिन पहले दुर्गम पहाड़ी इलाके में गश्त के दौरान एक दुखद दुर्घटना  (tragic accident)  हुई, जिसमें संजय मीणा मिट्टी में दब  (buried in soil)  गए।

 

सेना के जवानों ने उन्हें निकालने के लिए लगातार  (Continuous) तीन दिनों तक अथक प्रयास किए। हालाँकि, उन्हें वापस अंबाला यूनिट लाया गया, लेकिन चिकित्सकीय (medical)  प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। शहीद संजय मीणा का पार्थिव शरीर  (mortal remains)  आज सुबह इंदौर हवाई अड्डे पर लाया गया, जहाँ उन्हें पुष्पांजलि अर्पित  (floral tribute) की गई। विशेष रूप से सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर ने हवाई अड्डे पहुँचकर शहीद  (Martyr) को अंतिम श्रद्धांजलि (last tribute)  दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को सेना के वाहन  (Vehicle) के माध्यम से उनके गृह ग्राम सांवरसी ले जाया जाएगा, जहाँ अंतिम संस्कार  (funeral rites) किया जाएगा।

Leave a Comment