दर्दनाक सड़क हादसा: इलाज करने के  बाद घर लौट रही महिला को गलत दिशा में एक तेज रफ्तार हाइवा ने  कुचला ,महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

By News Desk

Published on:

ADS

दर्दनाक सड़क हादसा: इलाज करने के  बाद घर लौट रही महिला को गलत दिशा में एक तेज रफ्तार हाइवा ने  कुचला ,महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

SINGRAULI MP :         जिले के बंधौरा क्षेत्र  (Bandhaura area) में अमिलिया (Amelia) -रोमी पेट्रोल पंप  (petrol pump) के पास शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क (painful road)  हादसा  (accident)  हुआ। इलाज कराकर स्कूटी (scooty)  से  घर लौट रही एक महिला को गलत दिशा (wrong direction)  से आ रहे तेज रफ्तार  (high speed) हाइवा ने टक्कर मार  (bump into) दी। हादसा  (accident) इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत  (Death) हो गई।

 

घटना  (Event) के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार  (absconding) हो गया। सूचना मिलने पर बंधौरा थाना प्रभारी  (Bandhaura police station incharge) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू  (investigation started) की। मृतक के घर में मातम  (weeds) का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों  (local people) में काफी गुस्सा (Anger)  है।

 

स्थानीय लोगों (local people) ने कहा कि क्षेत्र में तेज रफ्तार  (local people)और लापरवाह वाहन चालकों  (careless drivers) पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई  (immediate action) की जानी चाहिए। पुलिस ने बताया कि वाहन श्याम सुंदर सोनी का है, जबकि चालक की तलाश  (seek) की जा रही है। स्थानीय लोग आरोपी चालक की (accused driver)   गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई  (strict action) की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment