Sidhi News : सीधी जिले में नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

Share this

Sidhi News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के प्रथम चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान चालू है वहीं सीधी जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां सीधी जिले की कुसमी थाना क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मेड़रा गांव का मामला नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है सुबह 7:00 बजे से ही अभी तक ग्रामीणों ने एक भी वोट नहीं डाला है।

लोकसभा चुनाव में आज 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है लेकिन नेटवर्क और पानी की समस्या को लेकर सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र मेड़रा गांव के ग्रामीणों ने वोट डालने से इनकार कर दिया है यहां पर अभी तक ग्रामीणों ने एक भी बोर्ड नहीं डाला है उनका कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा हम वोट नहीं करेंगे।Sidhi News

जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मेडरा स्थित है जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से यहां नेटवर्क की समस्या आज नहीं करीब 30 सालों से भी ज्यादा की है कभी भी यहां मोबाइलका नेटवर्क नहीं पता है इसके साथ ही साथ पानी की भी समस्या यहां विकराल रूप धारण कर लेती है गर्मी आते ही यहां और भी अधिक पानी की समस्या हो जाती है।

सरपंच के साथ ग्रामीणों ने कई बार जिला पंचायत प्रशासन और कलेक्टर को आवेदन भी दिया लेकिन उसके बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई आखिरकार ग्रामीणों ने आज शुक्रवार के दिन ही मतदान के समय मतदान काबहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा अगर हमें नेटवर्क और पानी की समस्या से निजात नहीं देंगे तो हम वोट ही नहीं डालेंगे हम ऐसे लोगों को क्यों चुने जो हमारी समस्या का समाधान कर ही नहीं पाते हैं।Sidhi News

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment

x