Share this
नरसिंहपुर के एक मैरिज गार्डन में आयोजित विवाह समारोह में नीमच जिले से एक परिवार आया सम्मिलित होने आया। विवाह समारोह के दौरान परिवार का 4 साल का मासूम बच्चा खेलते खेलते बाजार जा पहुंचा। एक दुकानदार ने उस बच्चे को रोते देखा, तो उसे स्टेशन गंज थाने लेकर गया। 4 साल का मासूम बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था, वह केवल अपना नाम हर्ष बता रहा था।
पुलिस ने रोते हुए मासूम बच्चे को संभाला और फिर सोशल मीडिया में मुहिम चलाई। बच्चे की तस्वीर व्हाट्सएप के हर ग्रुप में पोस्ट कर सभी लोगों से अपील की। सोशल मीडिया पर की गई यह पहल कारगर साबित हुई। जब माता-पिता और रिश्तेदार इस मासूम को खोज रहे थे, तभी उनके एक रिश्तेदार ने व्हाट्सएप पर चल रही तस्वीर को पहचान लिया और मां को लेकर सीधे स्टेशनगंज थाने पहुंचे जहां बच्चे को पाकर मां बेहद खुश हुई और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
मासूम बच्चे को मां से मिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्थानीय दुकानदार सुंदर साधवानी का कहना है, कि बच्चा खेलते खेलते उनकी दुकान के सामने से गुजर रहा था और वह मां चिल्ला रहा था तो उन्होंने बिना देरी किए बच्चों को थाने में लाकर पुलिस के सुपुर्द किया ताकि बच्चे को मां से मिलवाया जा सके। पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इस तरह मां और बेटे एक दूसरे से मिल गए।