नर्मदा नदी मे नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत

By NTN

Published on:

नर्मदा नदी मे नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत
Click Now

MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक बार फिर डूबने की घटना सामने आई है। देवास का युवक गोविंद अभय घाट के किनारे नहाते समय डूब गया। बताया जा रहा है कि गोविंद अपने दोस्तों के साथ नहाते समय नर्मदा के गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया।

युवक को डूबता देख उसके दोस्तों ने भी मदद के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद गोताखोर युवक को बचाने के लिए नर्मदा में कूद पड़े। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक पानी में डूब गया था। जानकारी के मुताबिक मांधाता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

हम आपको बता दें कि नर्मदा नदी में डूबने से मौत का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोगों की लापरवाही के कारण उनकी जान गयी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

NTN

Leave a Comment