Accident News : MP के प्रदीप समेत चार जवानों की सड़क हादसे में मौत

By News Desk

Published on:

Accident News : MP के प्रदीप समेत चार जवानों की सड़क हादसे में मौत
ADS

Accident News : सिल्क रूट पर पश्चिम बंगाल के पेडोंग से पाक्योंग जिले में जुलुक जाते समय एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में मध्य प्रदेश का ड्राइवर प्रदीप पटेल भी शामिल था।

Accident News : सड़क हादसे इनकी हुई मौत

मध्य प्रदेश के प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्लू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर समेत सभी मृतक सैन्यकर्मी पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक यूनिट के थे।

MP News : सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का पर्चा वायरल , नहीं पढ़ सका कोई

Leave a Comment