मैरिज गार्डेन से बच्ची गुमने के मामले में कार्रवाई जारी ,संदेहियों को पकडक़र पूछताछ में जुटी पुलिस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सतना :मैरिज गार्डेन से रविवार की रात अचानक गायब हुई बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस की सक्रियता के चलते अगले दिन सुबह बच्ची तो वापस मिल गई. लेकिन अब पुलिस की टीम ने इस मामले में जगह जगह छापेमारी करते हुए कुछ संदेहियों को उठा लिया है. जिनसे गहन पूछताछ करते हुए घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.शहर के भरहुत नगर क्षेत्र में रामकृष्ण कालेज के निकट स्थित एक मैरिज गार्डेन में रविवार की शाम एक वैवाहिक आयोजन था. जिसमें सम्मिलित होने के लिए 8 वर्ष की बच्ची भी अपने परिजनों के साथ आई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के लगभग साढ़े 12 बजे अचानक बच्ची वहां से गायब हो गई.

जिसकी जानकारी सामने आते ही एक ओर जहां परिजनों के होश उड़ गए. वहीं वहां मौजूद सभी लोगों ने आनन-फानन में बच्ची की खोजबीन शुरु कर दी. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चलने पर घटना की सूचना कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी को दे दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस फौरन हरकत में आ गई और पुलिस कंट्रोल रुम के जरिए सूचना प्रसारित कर दी गई. जिसके चलते रात्रि गश्त पर निकले पुलिस कर्मी एलर्ट मोड में आ गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली में तैनात उनि पंकज शुक्ला पुलिस बल के साथ फौरन मौके पर पहुंच गए और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को अपडेट करते रहे.

इसी कड़ी में पुलिस की टीमों द्वारा बच्ची की तलाश में जगह जगह छापेमारी की जाने लगी. जिसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस द्वारा बच्ची को खोजकर सोमवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी कर सुराग तलाशते हुए कुछ संदेहियों को उठा लिया गया है. जिनसे सघन पूछताछ करते हुए घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह तो गनीमत रही कि समय रहते पुलिस की सक्रियता के चलते किसी तरह की अनहोनी सामने नहीं आई. लेकिन माना जा रहा है कि घटना से जुड़े संदेही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस द्वारा घटना से जुड़ी कार्रवाई को लेकर किसी तरह की अधिकृत जानकारी साझा नहीं की गई है

Leave a Comment