अवैध निर्माण पर कार्रवाई: नाले के ऊपर बने शौचालय को तुड़वाया गया।
REWA MP : नगर निगम (Municipal council) वार्ड क्रमांक 16 मिश्रा पेट्रोल पंप (Mishra Petrol Pump) के बगल वाले वार्ड के निवासियों (residents of the ward) द्वारा नाले पर अतिक्रमण (Encroachment) की शिकायत (Complaint) पर तत्काल शौचालय (instant toilet) को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त, नए बस स्टैंड (new bus stand) सरदार पटेल तिराहा से शिल्पी कुंज मोड (Shilpi Kunj Mode) तक सड़क की पटरी से सब्जी और फल के ठेलों (carts) को हटाया गया। इसी प्रकार, सिरमौर चौराहे (Sirmaur intersection) से अस्पताल चौराहे (hospital square) और धोबिया टंकी तक सड़क (road) की पटरी से सब्जी (Vegetable) और फल के ठेलों को हटाया गया। उक्त कार्यवाही (Proceeding) में अतिक्रमण सहायक उपस्थित (encroachment assistant present) रहे।






