Royal Enfield Bobber 350: रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 की दमदार बाइक जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है | रॉयल एनफील्ड की बाइक में शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त इंजन और किफायती कीमत भी है जो अपने घर आप आसानी से ला सकता हैं | खासकर युवाओं को इसका लुक काफी पसंद आ रहा है-Bike
ये भी पढ़े :MS Dhoni: MS धोनी बने CSK की हार की वजह, आरसीबी ने लगाया 110 मीटर का छक्का!
Royal Enfield Bobber 350 engine
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 दबंग Bike में आपको 350cc का धांसू इंजन भी मिलेगा। जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी कामयाब होगा। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
Features of Royal Enfield Bobber 350
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 को जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। जिसका लुक भी कमाल का लगेगा. जिसमें आपको ट्विन एग्जॉस्ट मफलर, डुअल डिस्क ब्रेक (फ्रंट व्हील), फ्लैट हैंडलबार और बड़ा व्हीलबेस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Royal Enfield Bobber 350 price
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 दबंग बाइक की रेंज 2.35 लाख रुपये से 2.70 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
ये भी पढ़े :Yamaha: महज 35,000 रुपय में घर लाये, Yamaha FZS की शानदार बाइक