बाबा फिर बाहर: राम रहीम को फिर मिली पैरोल

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

बाबा फिर बाहर: राम रहीम को फिर मिली पैरोल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर 21 दिनों की पैरोल मिल गई है। आज सुबह वह हरियाणा की सुनारिया जेल से बाहर आया, और हनीप्रीत खुद उसे लेने पहुंची। अब बाबा अगला तीन हफ्ता सिरसा डेरे में बिताएगा।

बड़ी तस्वीर

राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को सजा मिली थी, और अब तक 2785 दिनों में से वह 2479 दिन जेल में और 306 दिन पैरोल पर बाहर रहा है।

पहले आसाराम, अब राम रहीम—बार-बार मिलती पैरोल से क़ानूनी व्यवस्था और वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्या कानून सबके लिए बराबर है, या फिर बाबाओं के लिए नियम अलग चलते हैं?

Leave a Comment