3 साल में 30 लाख किसानों के खेत सोलर पंप से लहलहाएंगे
Bhopal News: भोपाल सरकार ने किसानों के लिए रविवार को अपनी झोली खोल दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कई घोषणाएं करते हुए साफ कर दिया कि किसानों को नाराज नहीं होने देंगे। सरकार तीन साल में 30 लाख किसानों को सोलर पंप कनेक्शन देगी। इससे जहां सिंचाई में मदद मिलेगी, वहीं, भारी-भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।
किसान ज्यादा बिजली(farmers more electricity) पैदा होने पर बेचकर कमाई भी कर सकेंगे। सोलर पंप सिस्टम पर आने वाला खर्च सरकार कम करेगी। सोलर पंप कनेक्शन के साथ ही फिर से पांच रुपए में बिजली के कनेक्शन भी दिए जाएंगे। जिन किसानों के खेतों से 45 मीटर के दायरे में बिजली के तार गुजर रहे हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसकी शुरुआत मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी से होगी। मुख्यमंत्री निवास पर किसान आभार सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा की तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। सम्मेलन का नेतृत्व प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा ने किया।
5 रुपए में सिंचाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन
2018 में शुरू हुई पांच रुपए में कनेक्शन देेने वाली योजना
5 रुपए में स्थायी पंप कनेक्शन(permanent pump connection) देने वाली जिस योजना को दोबारा शुरू करने की घोषणा की गई। उसकी शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में की थी। इसके बाद कई जिलों(many districts) से शिकायतें आई। बात यहां तक पहुंची कि अफसर किसानों से 5 रुपए की बात छिपाकर कनेक्शन के लिए मनमर्जी वसूली कर रहे हैं।