Bollywood: एक्टर्स दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं,वह अपने एक्टिंग से पूरे भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी जानी जाती हैं, दीपिका पादुकोण इस समय अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है, आज एक्टर्स ने खुद इन खबरों पर पुष्टि कर दी है दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह (Ranbir Singh) बहुत ही जल्दी माता-पिता बनने वाले हैं, इस जानकारी को खुद दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शेयर करके फैन्स को यह खुशखबरी दी है.(Bollywood)
https://www.instagram.com/p/C36wUZJovqw/?igsh=dmU4dTVsaWk0ZWlm
पोस्ट शेयर करने के साथ ही दोनों ने यह भी बताया है कि उनके घर किस महीने में नन्हा मेहमान आएगा. इस स्टार कपल ने 2018 में शादी की थी. उनकी डिलीवरी सितंबर 2024 के लिए निर्धारित है। जिसमें सितंबर 2024 लिखा है और बच्चे के केप, ड्रेस, जूते, खिलौने बने हैं। वैसे इस खबर के बाद दीप-वीर के फैंस काफी खुश हैं.
यह भी पढ़े:Sidhi Accident News: सीधी जिले में बड़ा सड़क हादसा, इस हादसे में दो युवकों की गई जान…
बता दें कि 77वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में रेड कार्पेट पर चमचमाती साड़ी पहनते वक्त दीपिका पादुकोण (दीपिका पादुकोण) ने कथित तौर पर अपनी मिड्रिफ छिपा ली थी। दीपिका पादुकोण सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई कॉउचर साड़ी और कस्टम ज्वैलरी से सजी हुई थीं। हालांकि, अब इस कपल ने खुद इन खबरों पर विराम लगाते हुए प्रेग्नेंसी की खबरों पर मुहर लगा दी है।