Our government education के साथ सभी क्षेत्रों में व्यापक विकास के लिए कृत संकल्पित है: विश्वामित्र
Higher Secondary School Devsar और हाई स्कूल अंतरवा, खड़ौली और कुर्सा में नि:शुल्क साइकिल वितरण हुआ
Devsar: में अच्छी शिक्षा मिले और स्कूलों में अध्यापन हो, इसके लिए state government सभी जरूरी इंतजाम कर रही है. हमारी सरकार शिक्षा (government education) के साथ सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। ये विचार श्री में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक(Legislator) सिहावल ने व्यक्त किये। शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर एवं अन्य विद्यालयों में साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
School principalsने विद्यालय में अध्ययनरत students की कक्षावार जानकारी एवं साइकिल वितरण की जानकारी दी तथा विद्यालय में आवश्यक कार्यों एवं मांगों से अवगत कराया। अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि हमारे प्रदेश की मुख्यमंत्री माता डाॅ. मोहन यादव (State Chief Minister Mata Dr. Mohan Yadav)राज्य के सभी स्कूलों में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकार शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है।
excellent school को सीएम राइज स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थल चयन के बाद 36 करोड़ रुपये की लागत से विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा़ इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण Education आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. छात्रों को दोपहर का भोजन,text books और साइकिल से लेकर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सावधानी से साइकिल चलाने और अच्छे से studiesकरने की सलाह दी. माइकल तिर्की प्रभारी एसडीएम देवसर, संजीव तिवारी सीईओ जपदेवसर, सुखदेव सिंह बीईओ, धनराज सिंह बीआरसीसी, राजेंद्र द्विवेदी बीपीओ, लाला सिंह प्राचार्य, डाॅ. शिवार्चन शुक्ला प्राचार्य, छोटे लाल सिंह प्राचार्य, श्यामलाल प्रजापति प्राचार्य, हीरामणि प्रजापति, बलिराम साहू, छोटे लाल गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।