Smartphone: महज 22,000 रूपए में अपने घर लाए, वनप्लस का धांसू स्मार्टफ़ोन

By Ramesh Kumar

Published on:

OnePlus

OnePlus: वनप्लस के फ्लैगशिप Nord CE 4 5G स्मार्टफोन पर भी आपको काफी छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं, इस 5जी स्मार्टफोन के साथ आपको वनप्लस कंपनी का वनप्लस 2आर ईयरबड्स भी बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। भारतीय बाजार में इस वनप्लस फोन की रेंज 27,000 रुपये बताई जा रही है। आज के ऑफर में आप इसे महज ₹22,000 में खरीद सकते हैं-Smartphone

ये भी पढ़े :Pulsar: लाखों दिलो पर राज करने आ रही, बजाज पल्सर N160 की धाकड़ बाइक

OnePlus Nord CE 4 storage

वनप्लस नोर्ड CE 4 Smartphone 8GB रैम के साथ आएगा। जिसमें आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी. स्टोरेज बढ़ाने के लिए आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा। वनप्लस नॉर्ड CE 4 के धांसू स्मार्टफोन में भी कमाल की कैमरा क्वालिटी मिलेगी।

OnePlus Nord CE 4 Display and processor

वनप्लस नोर्ड CE 4 Smartphone में आपको 6.7 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ भी दिखाई देगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कलर्स और विजुअल्स को बेहद शानदार तरीके से दिखाएगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट भी मिलेगा। वनप्लस नॉर्ड CE 4 के धांसू स्मार्टफोन में भी कमाल की कैमरा क्वालिटी मिलेगी।

OnePlus Nord CE 4 charging system

वनप्लस नोर्ड CE 4 स्मार्टफोन में आपको 5500mAh की बहुत बड़ी बैटरी भी मिलेगी। जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो बैटरी को जल्दी चार्ज करता है।

ये भी पढ़े :Two wheeler: खत्म होने वाली है होंडा एक्टिवा 7G की हाइप, नया स्कूटर खत्म करेगा सस्पेंस

Leave a Comment