बरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोदवाली से 16 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त

By Awanish Tiwari

Published on:

बरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोदवाली से 16 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त

सिंगरौली | 19 मई 2025

बरगवां थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार पर लगाम कसने के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया है। यह कार्रवाई रविवार देर रात की गई, जब ग्राम गोदवाली में त्रिमूला कंपनी गेट के समीप खाली ज़मीन पर बड़ी मात्रा में कोयला रखा होने की सूचना बरगवां पुलिस को मिली।

थाना प्रभारी ने दिखाई तत्परता

बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू को गश्त के दौरान सूचना मिली कि श्रीराम तिवारी के मकान और जायसवाल ढाबा के बीच एक खाली जमीन पर भारी मात्रा में अवैध कोयला डंप किया गया है। उन्होंने तत्काल इस सूचना को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन को अवगत कराया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी

एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम में सहायक उपनिरीक्षक कृष्णेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक आलोक चतुर्वेदी, रामनिवास यादव, आरक्षक अरविंद यादव और प्रशांत सिंह शामिल थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस को लगभग 16 मीट्रिक टन कोयला अवैध रूप से रखा हुआ मिला, जिसे मौके से जब्त कर लिया गया।

खनिज विभाग की मौजूदगी में कार्रवाई

कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग से माइनिंग इंस्पेक्टर कपिलमुनि शुक्ला और विद्याकांत तिवारी भी मौके पर पहुंचे और कोयले को कानूनी रूप से जप्त किया गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला कोयला चोरी या अवैध संग्रहण से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आगे की जांच जारी है।

सराहनीय रही पुलिस टीम की भूमिका

इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक राकेश साहू के नेतृत्व में उनकी टीम ने सूझबूझ और तत्परता से कार्य कर अवैध कोयले के कारोबार पर प्रभावी प्रहार किया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन एवं व्यापार पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।

यह कार्रवाई न केवल अवैध व्यापारियों को चेतावनी है, बल्कि प्रशासन की सख्ती और सजगता का प्रतीक भी बन गई है।

 

Leave a Comment