Car: नए अवतार में चार्मिंग लुक के साथ लॉन्च होने वाली है नई Renault Duster

Share this

Renault Duster: जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल ऑटोमोबाइल (Automobile) की दुनिया में कारों के बीच महासंग्राम चल रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए रेनॉल्ट मोटर्स ने अपनी कारों को शक्तिशाली इंजन के साथ लॉन्च किया है अपनी नई कार रेनॉल्ट डस्टर को इस बार आकर्षक लुक में लॉन्च करने जा रही है-Car

ये भी पढ़े :G20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व CEO ने कहा इतने चार्जर की होगी जरूरत

Powerful engine and mileage of Renault Duster

Car में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 106hp की पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा और इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर भी होगा जो दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आएगा जो इंजन 85hp पावर और 200Nm पैदा करेगा। यह टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी और यह कार अपने दमदार इंजन के साथ ऑफ-रोडिंग में भी काफी आसानी से चलती है।

Strong features of Renault Duster

आपको बता दें कि इस कार में आपको और भी दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, आपको बता दें कि इस कार के फीचर्स हैं LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, नए डिजाइन के अलॉय व्हील, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 DEGREE कैमरा, वायरलेस चार्जिंग , हवादार सीटें ऐसी कई विशेषताएं हैं जिन्हें देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है,  इस कार की कीमत पिछली डस्टर से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है……….

ये भी पढ़े :TATA: छोटी लेकिन बड़े काम की है ये कार, महज 3 लाख रुपए में लाए घर

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment