Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी नई Basalt SUV-Coupe लॉन्च कर दी है। जिसका कंपनी कुछ टीज़र पहले ही जारी कर चुकी है। इसका एक्सटीरियर भी पहले ही सामने आ चुका है, लेकिन अब SUV-कूप का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन सामने आया है। कंपनी इसे अगस्त में किसी समय लॉन्च कर सकती है। इसका डिजाइन C3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा है।
Weather Update : सिंगरौली समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश
बसाल्ट का केबिन C3 एयरक्रॉस के समान है। इसमें एक शानदार डैशबोर्ड लेआउट है, जिसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले और एसी वेंट के लिए समान डिज़ाइन है। इसमें व्हाइट लेदर अपहोल्स्ट्री दी है। यह कार 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, केबिन कंफर्ट में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMS, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 470L सामान ले जाने की क्षमता जैसे फीचर्स से लैस है।
Citroen Basalt का पावरफुल इंजन
बसाल्ट को 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 82 PS की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 110 PS की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये NA पेट्रोल के लिए 18 किमी/लीटर, टर्बो MT के लिए 19.5 किमी/लीटर और टर्बो AT के लिए 18.7 किमी/लीटर मिलता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है।